Uncategorized
*प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर भाजपा कार्यकर्ता संतोष साहू ने आभार जताया*

देवकर: – नगर क्षेत्र के निकतवर्तीय ग्राम सहसपुर के रह वासी संतोष साहू भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री जी का ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधान मंत्री का आभार जताया। देशभर में सभी राज्यों को फ्री वैक्सीन देने एवं देशभर के 80 करोड़ जनता को नवंबर तक मुफ्त चावल देने की बात कही यह ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया। सभी राज्यों को अब केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। वहीं दूसरा कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर महीने यानी दीपावाली तक ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया, ‘चाहे गरीब हो, निम्न मध्यवर्ग हो, मध्य वर्ग हो या उच्च मध्य वर्ग हो, केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम के तहत सबको मुफ्त टीका मिलेगा।