छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत श्री हैरिश ने विकासखण्ड मस्तूरी के गौठानों का किया निरीक्षण CEO District Panchayat Shri Harish inspected the Gauthans of the development block Masturi

सीईओ जिला पंचायत श्री हैरिश ने विकासखण्ड मस्तूरी के गौठानों का किया निरीक्षण
बिलासपुर, 10 जून 2021/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिश एस. ने आज मस्तूरी विकासखण्ड के पाराघाट, चिसदा, लोहर्षि, जैतपुरी, हरदी एवं नगर मल्हार में निर्मित गौठानो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्य अनुसार वर्मी खाद उत्पादन और सुपर कम्पोस्ट खाद के निर्माण एवं पैकिंग पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि गौठानो में 31 मई तक क्रय गोबर से 40 प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं 50 प्रतिशत सुपर कम्पोस्ट उत्पादन के कार्य को 20 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। इसके अलावा बाड़ी विकास तथा चारागाह में प्लांटेशन और अरहर एवं मक्के की खेती के भी निर्देश दिए। उन्होंने पलाश के वृक्षों में लाख की खेती करने हेतु भी सुझाव दिया।
निरीक्षण के उप संचालक कृषि श्री शशांक शिंदे, मस्तूरी जनपद के सीईओ श्री कुमार, एसडीओ मस्तूरी श्री जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। अजय शर्मा संभाग प्रमुख बिलासपुर

Related Articles

Back to top button