अपराधछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: 04 जुआरियों को चौकी पोड़ी पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।

आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 11200/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

कवर्धा, बोड़ला: कबीरधाम जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, चोरी, नकबजनी, तथा महिलाओं तथा बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधियों पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। की अपने-अपने थाना तथा चौकी क्षेत्र में यदि कोई अपराध घटित हो रही है। जिसकी सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला नितेश सिंह के मार्गदर्शन में चौकी पोड़ी प्रभारी निरीक्षक संदीप चौबे के द्वारा चौकी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही क्षेत्र के मुखबीरो से लगातार चर्चा कर असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोगों तथा अपराध को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व पर लगातार पुलिस टीम अपनी पैनी नजरें रखे हुए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक- 09/06/2021 को मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम सिल्हाती में कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा आम जगह पर हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे के द्वारा चौकी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर रवाना होकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा जिसमें 01.विनोद साहू, 02.रोहित चंद्रवंशी, 03. घुनी राम साहू ,04.रियाजुद्दीन खान को पकड़ कर चौकी पोड़ी के अपराध क्रमांक- 128/21 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 11200/- रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे के कुशल नेतृत्व में चौकी पोड़ी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button