छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच श्रीमती शांतिपरगनिहा की आकस्मिक निधन होने से सरपंच पद रिक्त होने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की……..

छत्तीसगढ़ बेरला :- धारा 38 ( 1 ) ख के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) बेरला जिला बेमेतरा के आदेश क्रमांक 1686 दिनांक 02/06/2021 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला जिला बेमेतरा के आदेश क्रमांक 1309 दिनांक 02/06/2021 के अनुसार सचिव श्रीमति सविता वर्मा ने आज दिनांक 09/06/2021 को पंचायत बैठक आयोजन किया गया पीठासीन अधिकारी श्री आलोक सातपुते वि.वि.अधि.सहायक पीठासीन अधिकारी श्री सोहन देवांगन सहा.वि.वि.अधि.श्रीमती सविता वर्मा की उपस्थिति में पूर्व सरपंच श्रीमती शांति परगनिहा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया इसके बाद स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति की कार्यावाही प्रारंभ की गई दो अभ्यार्थी ने नामांकन दाखिल किया 1 श्रीमती गंगोत्री वर्मा ( पंच वार्ड 05 ) जिन्हें 6 मत प्राप्त किया एवं 2 श्रीमती चित्ररेखा महिलांग ( पंच वार्ड 04 ) जिन्हें 13 मत प्राप्त किया इस प्रकार 07 मतों के अंतर से श्रीमती चित्ररेखा महिलांग को स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति ग्राम पंचायत पिरदा के पंचो द्वारा की गई पीठासीन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि विधिवत आदेश एवं प्रमाण पत्र पंचायत निर्वाचन कार्यालय बेरला से जारी किए जाएगे आज स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति की कार्यवाही संपन्न हुआ । पीठासीन अधिकारी की अनुमति से बैठक समापन किये गए

Related Articles

Back to top button