महिलाओं को स्वालम्बन योजना की जानकारी दी गयी-मीतू हेनरी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- विकास अधिकारी मितु हेनरी ने उपस्थित प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की तथा हितग्राहियों को उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से महिलाओं को स्वालंबन बनाने हेतु पिछले 29 सालों से प्रयासरत है वित्तीय साक्षरता का पीपीटी ब्रांच मैनेजर श्री सरस शर्मा जी के
द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम की समापन में 332 प्रतिभागियों से ज्यादा लोगों को पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए पौधा लगाने की अपील कर 1 दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इसाफ बैंक के स्टाफ : अलका विश्वकर्मा, स्वर्ण लता गुप्ता, नरेश कुमार यदु,
कुशमन नवरंगे, अमित देवांगन, योगेश बिसेन, खम्मन दास, योगेश शर्मा, राजेंद्र राजपूत, जगदीश, राहुल तिवारी तथा विनोद साहू की मुख्य भूमिका रही।
उक्त खबर रिपोर्टर अजय जांगड़े पंडरिया जिला कबीरधाम से प्राप्त हुई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117