महामाया कोविड केयर सेंटर बना पाजीटीव मरीजो के लिए वरदान Mahamaya Kovid Care Center became a boon for positive patients
महामाया कोविड केयर सेंटर बना पाजीटीव मरीजो के लिए वरदान
रवि तंबोली कान्हा तिवारी —
रतनपुर -महामाया कोविड केयर सेंटर रतनपुर की बात करे तो पाजीटीव मरीजो के लिए किसी वरदान से कम नही है इस सेंटर में 27 दिनों में कुल 18 मरीज भर्ती हुए जिसमे से तीन गंभीर मरीजो को उनके परिजनों के अनुरोध पर रिफर किया गया और 15 मरीज महामाया कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर चले गए ।स्वस्थ्य हुए 15 मरीजो में से 10 गंभीर थे जिनका एस, पी,ओ 2 लेवल 65 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक के मरीज थे साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे उनमें से एक मरीज केंसर से ग्रसित था चार मरीज मध्यम गंभीर एवं 1 सामान्य श्रेणी का था सभी 15 मरीजो के स्वस्थ होकर घर लौटने पर पौधा रोपड हेतु पौधे भी उन्हें दान स्वरूप दिया गया ! महामाया कोविड केयर सेंटर को आगामी चुनौतियों के लिए सुविधा में विस्तार की योजना है विशेष कर बच्चों के उपचार के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है वर्तमान के कोविड के मरीजो में कमी आने के कारण कोविड ओपीडी, पोस्ट कोविड उपचार , कोविड से सम्बंधित प्रशिक्षण कोविड-19 जाँच केंद्र तथा वैक्सिनेशन सेंटर बनाये जाने की योजना है
कोविड केयर सेंटर के संचालन हेतु चार पालियो में 1 डॉक्टर 2 नर्स 2 वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाया गया है
बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए डॉ. विजय चंदेल का कहना है कि बच्चों को हेल्दी खाना खिलाएं जिसमें फल-सब्जियां, फ्रूट जूस और अंडे शामिल हों।
जिन बच्चों के खानपान की आदतें अच्छा होता हैं, उन्हें बीमारियां और कोरोना वायरस भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। वहीं कमजोर और कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए कोविड-19 खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए अपने बच्चे को हेल्दी खाना खिलाए बच्चो के माता-पिता को बच्चों के साथ खेलना चाहिए और बच्चे मोबाइल के साथ कम खेले
डॉ विजय चंदेल के नेतृत्व में डॉ. रंगाराव , डॉ. मनोजराज, मुकेश जायसवाल, डॉ.नीरज तिवारी, डॉ. दुष्यंत मरकाम ,योगेश्वरी रजक,निशांत दुबे ,आकांक्षा साहू ,आकांक्षा माथुर , अनुराधा ,मानमती , सरिता, नंदिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही अखिलेश दुबे भीष्मा राव के समस्त स्टाफ एवं अखिलेश दुबे.दीपक दुबे के द्वारा स्वयं रहकर निशुल्क वाहन सेवा दिया गया
कोविड केयर सेंटर की नींव रखने में माँ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर सचिव सुनील सोंथोलिया धर्मेंद्र चंदेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा
कोटा एसडीएम टी.आर .भारद्वाज के मार्गदर्शन समस्त प्रशासनिक अमले ने तहसीलदार रतनपुर ,सी.एम.ओ. नगर पालिका परिषद रतनपुर, बी.एम.ओ. कोटा डॉक्टर संदीप द्विवेदी, बी.पी.एम. कोटा श्रीमती श्वेता सिंह मात्र 10 दिनों में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल तैयार कराया,
नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम रात्रे एवं समस्त पार्षदो तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने दिल खोलकर दान दिया जिससे अस्पताल का संचालन संभव हो सका।