छत्तीसगढ़

पुलिस की कार्यशैली से नाराज नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार Angry with the working style of the police, Municipality President Natwar Tamrakar

नंदिनी अहिवारा,,काफी लंबे समय से वार्ड क्रमांक 4 निवासी पंच मोहर गेंड्रें का आतंक फैला हुआ है, परंतु पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की आज तक जिससे उस व्यक्ति का हौसला बुलंद हो गया आए दिन वार्ड वासियों से गाली गलौज मारपीट करता रहता है यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी मारता है, जिससे वार्ड में भय व्याप्त है लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, नगर पालिका अध्यक्ष ने आखिर वार्ड क्रमांक 4 में वार्ड वासियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि पुलिस ठोस कार्यवाही करें जिससे वार्ड में आतंक खत्म हो पुलिस को आवेदन सौंपा गया विरोध प्रदर्शन में सतीश साहू, अनुज साहू, सुदर्शन गिरी, शिबू अग्रवाल, एवं समस्त वार्ड वासी शामिल रहे,

Related Articles

Back to top button