खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दो दिन में साफ पानी नहीं दिया तो करेंगे अनशन : मो शाहिद

भिलाई ।  टाउनशिप में दो महीने से गंदे पानी की हो रही सप्लाई को लेकर दिनों दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है । लगातार शिकायतों के बाद भी बीएसपी प्रबंधन नींद से नहीं जाग रहा है । बीएसपी प्रबंधन की अनदेखी को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने मंगलवार को ईडी पीएंडए एसके दुबे से मुलाकात कर चेतावनी दी है । चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में टाउनशिप के लोगों को साफ पानी मिलना शुरू नहीं होगा तो युवा कांग्रेस बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अनशन पर बैठेगी ।

आपको बता दें कि पिछले दो महीने से टाउनशिप में पानी खराब आ रहा है । जिसकी लगातार शिकायत प्रबंधन से की जा रही है लेकिन बीएसपी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते पीलिया डायरिया जैसी बिमारियों का खतरा टाउनशिप में बना हुआ है,  जिसको लेकर मो शाहिद ने इडी एसके दुबे से मुलाकात कर अपनी मांगो को रखा । मो शाहिद ने कहा कि 2 दिनों के भीतर प्रबंधन लिखित में बताये की लोगों को कब से साफ पानी मिलेगा । अगर कोई बड़ी समस्या है, जिससे महीनों लग सकता है तो तत्काल प्रबंधन टंकी खरीदकर आरओ का साफ पानी पूरे क्षेत्र में सप्लाई करे । मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि के रूप में जिला कांग्रेस महामंत्री विनोद गुप्ता व जिला कांग्रेस महामंत्री अनीस खान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button