छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

साहित्य सृजन परिषद का व्याख्यान माला 22 को

भिलाई।  साहित्य सृजन परिषद भिलाई एवं  हिन्दी विभाग कल्याण महाविद्यालय के तत्वावधान में कृतिकार आचार्य महेशचंद्र शर्मा की कृति प्रेरणा प्रदीप पर व्याख्यान माला का आयोजन कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 में 22 जून शनिवार को शाम 4 बजे से रखा गया है। मुख्य अतिथि कल्याण कॉलेज के प्राचार्य वाय.आर. कटरे होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर शर्मा हिन्दी विभागाध्यक्ष कल्याण महाविद्यालय होंगे। अध्यक्षता एन.एल. मौर्य करेंगे। व्याख्यान माला की कड़ी में डॉ. नलिनी श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक डॉ. दीनदयाल साहू तथा कहानीकार श्रीनाथ शुक्ल होंगे।

Related Articles

Back to top button