Uncategorized

*उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने व व्यवस्था बनाने हेतु अभाविप बेरला ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*

*बेरला /बेमेतरा*:- वर्तमान में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में अध्ययनरत स्नातक की विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से चल रही है । इसी निमित्त से महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु कक्षा सह समय सारणी जारी किया गया है। जिसमें बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिका जमा भी कर ली है परंतु बेरला ब्लाक ग्रामीण अंचल होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में नेटवर्क व मोबाइल नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र मिलने में असुविधा हुई जिससे कई विद्यार्थी अभी तक उत्तर पुस्तिका नहीं बना पाए हैं | उक्त समस्त कारणों से महाविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार सभी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका जमा करने के असमर्थ है |
बेमेतरा जिला संयोजक श्री दुर्गेश वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम दिन उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु भारी भीड़ हुई थी जिसमें कोविड-19 का प्रसार बढ़ने की आशंका रही अतः मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कालेज परिसर में जाकर विद्यार्थियों के बीच व्यवस्था बनाई ! अतः विषय को लेकर अभाविप इकाई बेरला में विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मांग कीये है कि उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए कम से कम 2 दिवस अतिरिक्त बढ़ाया जाए
जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक मनोज वैष्णव जी जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा जी नगर सह मंत्री जतिन नगर सह मंत्री,किशन साहू,अंकुश नगर उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र कार्यालय मंत्री,मनीष,निखिल गयकवर्ड,समीर वर्मा, व अभाविप इकाई बेरला के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button