जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा Various issues were discussed in the meeting of Jagrut Yuva Blood Donation Service Committee
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210607-WA0051.jpg)
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर द्वारा संचालक मंडलों का कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए आज दिनांक 07/06/2021 को तखतपुर में घनश्याम श्रीवास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया ।
आजकल वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी निसहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को तत्परता के साथ नि:शुल्क ब्लड की व्यवस्था हमारी समिति द्वारा निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। और 18 वर्ष से अधिक वाले युवको को कोविड टीका लगाया जा रहा है।
जिसके कारण डोनर की संख्या में कमी आ रही है। परिणाम स्वरूप सभी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होती जा रही है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए समस्याओं का समाधान के लिए तखतपुर संचालक मंडल द्वारा बैठक आयोजित कर विभिन्न मामलो पर चर्चा किया गया तथा समिति के विस्तार के संबंध में सहमति बनी साथ ही समिति के बहुत सारे कार्यों को संचालक गणों में कार्य विभाजन किया गया ताकि हम अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर कार्य में गति लाया जा सके |
बैठक में संचालक मनोज कश्यप, कैलाश धुरी, संदीप यादव, शिव दास मानिकपुरी, दुष्यंत साहू, दुर्गेश साहू, आकाश यादव, गोपाल कश्यप सम्मिलित हुए