छत्तीसगढ़

रतनपुर सिद्धिदायनी मां महामाया देवी मंदिर के पट सोमवार 56 दिनों के बाद भक्तों के लिए खोल दिये गये. ..The doors of Ratanpur Siddhidayani Maa Mahamaya Devi Temple were opened for devotees after 56 days on Monday. ..

रतनपुर सिद्धिदायनी मां महामाया देवी मंदिर के पट सोमवार 56 दिनों के बाद भक्तों के लिए खोल दिये गये. ..

रतनपुर चतुर्युगी नगरी रतनपुर में हिंदुओं की प्रायः सभी देवी देवताओं के प्राचीन मंदिर अवस्थित है जो न तो सिर्फ अत्यंत महिमामंडित है बल्कि सिद्धि दायक भी माना जाता है और इन मंदिरों में विराजित विग्रह में अनवरत साधना आराधना और उपासना के परिणाम स्वरूप आज भी जागृत है जो भक्तों की अल्प आराधना से प्रसन्न होकर के उनकी मनोकामना को पूर्ण करती हैं तो इसी कड़ी में जागृत मंदिरों की संख्या में सिद्धिदायनी मां महामाया मंदिर के पट आज 56 दिनों के बाद भक्तों के लिए खुल गई है।महामाया मंदिर ट्रस्ट के लेखा पाल संतोष शर्मा ने बताया कोरोना के दूसरे लहर के चलते लॉकडाउन लगने के 2 दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यानी 12 अप्रैल से शाश्वतशक्तिपुंज मां महामाया देवी के मंदिर को ट्रस्ट द्वारा शासन के दिशा निर्देशों के तहत भक्तों के प्रवेश में प्रतिबंध लगा दिया गया था किंतु कोरोना संक्रमण के घटते हुए दर को देखते हुए आज से इस मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है जो सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा जिसमें जानकारी के अनुसार आज बहुत दिनों के बाद यह मंदिर माता रानी की एक झलक पाने की खातिर भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई है जिसमें दोपहर तक लगभग 200 दर्शनार्थी दर्शन लाभ ले चुके है जिसने शासन के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए माता रानी का दर्शन मात्र ही कर पाएंगे तथा इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर किसी प्रकार के कोई प्रसाद आदि का चढ़ावा पूर्णतः निषेधरहेगा

Related Articles

Back to top button