छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गल्र्स कॉलेज दुर्ग में प्रवेश के लिए बढाया गया 90 सीटे

प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रथम सूची भी की गई जारी

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में हर वर्ष बहुत सी छात्राऐं सीट कम होने के कारण प्रवेश नही ले पाती थी। इस बार उसको ध्यान रखते हुए कन्या महाविद्यालय में सीट संख्या में भी वृद्धि की गई है। वाणिज्य में 50 तथा बायोलॉजी एवं गणित में 20-20 सीटें बढ़ायी गई है।

नये सत्र में प्रवेश के लिए प्रथम सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है। अभी तक प्रथम वर्ष के लिए 2200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। 29 जून तक प्रवेश दिया जावेगा। कुलपति की अनुमति पर 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जा सकेगा।

प्रवेश के लिए अब तक आये आवेदन पत्रों के आधार पर मंगलवार को प्रथम सूची जारी की गयी है जिसमें 26 जून तक प्रवेश दिया जावेगा। बी.एस सी भाग-एक बायो में 71 प्रतिशत कट ऑफ गया है। जबकि गणित में 74 प्रतिशत इसी प्रकार बीकॉम प्रथम में कटऑफ  70 प्रतिशत और बी.एससी माइक्रो बायलॉजी में 73 प्रतिशत कटआफ है।

महाविद्यालय में अध्यापन कार्य जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगा। प्रवेश की द्वितीय सूची 28 जून को निकलेगी। प्रवेश के लिए जिन छात्राओं के नाम आ गए है वे मूल दस्तावेज के साथ प्रवेश शुल्क जमा कर देवें। प्रवेश सूची महाविद्यालय की वेबसाईट में भी देखी जा सकती है। इस वर्ष वाणिज्य एवं बायोलॉजी में छात्राओं का रूझान अधिक है तथा गल्र्स कॉलेज छात्राओं की पहली पसंद बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button