छत्तीसगढ़

कोरोना योद्धाओं को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि Tribute to Corona warriors by organizing an all-religion prayer meeting

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला संघ व भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम के संयुक्त तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान समय में संपूर्ण देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखों कोरोना योद्धा अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसमें डॉक्टर्स,नर्स,स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी,शिक्षक,सफाईकर्मी,रेलवे कर्मी,बैंककर्मी व अधिकारी कर्मचारी सभी दिन-रात देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जोकि अत्यंत सराहनीय है। वहीं देश सेवा करते करते कई कोरोना योद्धा स्वर्ग सिधार गए हैं जोकि अत्यंत दुखद है। इसी तारतम्य में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर विशेष रूप से कोरोना योद्धाओं को नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ कोविड-19 नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, स्काउट मास्टर ईशाक खान,नीलम यदु, गाइड कैप्टीन भगवती हठीले,पूर्व रेंजर लीडर नेहा मिश्रा,सोनाली,गीतांजलि, विंध्या,स्वाति,पूजा,मोनिका,स्वधा,चंचल,समीर,चेतन,लोकेश,मोहन,शिवराज,गुरु नारायण,सचिन,लवलेश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button