देश दुनिया

Share Market: टॉप-10 में से 7 कंपनियों को हुआ बंपर फायदा, लिस्ट में रिलायंस रही सबसे आगे Share Market: 7 out of the top-10 companies got bumper profit, Reliance was at the forefront of the list

नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की टॉप-7 कंपनियों को बंपर फायदा हुआ है. इस लिस्ट में रिलायंस सबसे आगे रही है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,15,898.82 करोड़ रुपये बढ़ा है. वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 प्रतिशत के लाभ में रहा है. रिलायंस के अलावा HDFC Bank, HUL, HDFC, SBI, Bajaj Fin और Kotak Mahindra bank भी फायदे में रहा है.

 

इसके अलावा दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,668.47 करोड़ रुपये बढ़कर 13,88,718.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 23,178.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,61,767.29 करोड़ रुपये रहा

HDFC का कितना बढ़ा मार्केट कैप?

इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 14,521.98 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,940.60 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक की 10,307.93 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,86,971.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,428.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,50,191.47 करोड़ रुपये रहा. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 2,002.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,58,851.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 791.24 करोड़ रुपये जोड़े और उसकी बाजार हैसियत 8,28,341.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

 

इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,351.83 करोड़ रुपये घटकर 5,90,252.27 करोड़ रुपये और टीसीएस का 351.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,62,667.33 करोड़ रुपये रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 208.16 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,44,963.18 करोड़ रुपये पर आ गया

टॉप पर रही ये कंपनियां

बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button