विश्व पर्यावरण दिवस के 6 वृक्षारोपण किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के 6 वृक्षारोपण
किया गया
रतनपुर -आओ मिलकर पेड़ लगाएं,
इस धरती को हरा-भरा बनाए, खुली हवा में ले सांसे, और बीमारी को दूर भगाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाएं ।
अंतराष्ट्रीय-पर्यावरण-दिवस के अवसर पर पेड़-पौधे लगाने के लिए कासा संस्था रतनपुर के द्वारा कोटा ब्लाक के 16 गांव में 2000 फलदार ,फूल ,तथा औषधिया पौधे लगाए जा रहे है जिससे गांव के लोगो को शुद्ध हवा के साथ फल,फूल,एवंऔषधिया मिल सके तथा 15 जुलाई तक छः हजार से अधिक पौधे लगाने का संकल्प है , साथ ही पर्यवारण-जागरूकता जैसे कार्यक्रम,संस्था द्वारा वर्तमान संक्रमण कॉल में खासकर कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से लोगो की जान चली गई, पर्यावरण संरक्षण क्यो जरूरी है , लोगो को अब समझ मे आई है।
अंतरराष्ट्रीय-पर्यवारण-दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के उद्देश्य से धोबघट,कराहन,लालमट्टी, और बहारिझारकी के लोगो को पर्यावरण संरक्षण, पौधा रोपण, साफ-सफाई ,को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है