कुटरा में डिजिटल विद्यालय का सपना हुआ पुरा – राघवेन्द्र पाण्डेय Digital school’s dream fulfilled in Kutra – Raghavendra Pandey*
*कुटरा में डिजिटल विद्यालय का सपना हुआ पुरा – राघवेन्द्र पाण्डेय*
*निःशुल्क सायकल वितरण तथा 16 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण ।*
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
जांजगीर – चाम्पा पं रामसरकार पाण्डेय शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण अंचल के ख्याति प्राप्त समाजसेवी राघवेन्द्र पाण्डेय के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कायर्क्रम की अध्यक्षता सरपंच छतराम कश्यप ने किया । इस अवसर समाजसेवी राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए प्रदेश के शैक्षणिक संस्थायें बंद है, अत: शासन के सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण के औपचारिक अवसर पर विद्यालय के स्मार्ट क्लास हेतु 75 ईंच के टचस्क्रीन एलईडी , वाटर फिल्टर, प्रयोगशाला, तथा विद्यालय परिसर के अंदर बने सीसी रोड के विधिवत लोकार्पण की घोषणा करता हुं । ताकि विद्यालय को ईन सब सुविधाओं का लाभ मिल सके उन्होनें कहाकि कुटरा में आज डिजीटल विद्यालय का सपना पुरा हुआ है। श्री पाण्डेय ने विद्यालय में हुये करीब 16 लाख के विकास कार्यों के लिये संस्था के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव सरपंच छतराम कश्यप, नवाचारी शिक्षक अनुराग तिवारी पुर्व सरपंच राजू कश्यप राजकुमार कश्यप रामकुमार खरे तथा गुलाबचंद पाण्डेय के प्रति आभार जताया उन्होंने मास्क लगाकर विद्यालय पहुंचे छात्राओं की प्रशंसा किया एवं पालको को भी मास्क पहनने और वेक्सीनेसन कराने के लिये जगरूक करने हेतु छात्राओं से अनुरोध किया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन शिक्षक अनुराग तिवारी ने किया । इस मौक पर छात्राओं सहीत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्तिथ थे ।l