5 जून क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष (Aries) : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ होगा और नौकरी में शुभ फल मिलेगा. क्या न करें- आज आप अपने स्वार्थीपन का परिचय न दें और न ही आरोप-प्रत्यारोप लगाएं.
वृष (Taurus) : आज परिवार, व्यापार और स्वास्थ्य में लाभ होगा. आप दूसरों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे एवं दूसरों से मधुर व्यवहार करेंगे. क्या न करें- आज गुस्से को बेकाबू न होने दें.
मिथुन (Gemini) :आज करियर तथा शिक्षा के मामले में दिन काफी अच्छा रहने की संभावना है. आपको वित्तीय एवं आर्थिक लाभ भी मिलेंगे. क्या न करें- आज जीवनसाथी से विवाद न करें.
कर्क (Cancer) : आज अधिक आमदनी और उधार वसूली के काम के लिए शुभ समय है. क्या न करें- आज गुस्सा और नकारात्मक विचारों को खुद पर बिल्कुल भी हावी न होने दें.
सिंह (Leo) :आज आपको व्यवसाय विस्तार के लिए नए उत्पाद बाजार में उतारने चाहिए. क्योंकि आज का दिन अच्छा है. क्या न करें- आज अपने प्रयास से परिस्थितियों को बिगडने न दें.
कन्या (Virgo) : आज का दिन व्यवसाय एवं उन्नति के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. क्या न करें- जितना संभव हो आज प्रॉपर्टी निवेश को टालना ही सही रहेगा. वाहन की खरीद-बिक्री आज न करें.
तुला (Libra) : आज नौकरी-धंधे से संबंधित सभी कार्य थोड़े से प्रयास से ही पूरे होंगे. क्या न करें- आज पड़ोसियों के साथ तथा काम के स्थान पर अपनी नजदीक बैठने वाले लोगों के साथ मतभेद न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज आप पैसे के लेन-देन से संबंधित काम आसानी से पूरे कर सकेंगे. क्या न करें- नौकरी में बदलाव देखने को मिलेंगे, परंतु अपने गुस्से और आवेश को अनियंत्रित न होने दें.
धनु (Sagittarius) : आज आपके व्यापार के क्षेत्रों में किस्मत साथ देगी. कारोबार बढ़ाने के नए आयामों पर विचार संभव है. क्या न करें- आज अपने लाभ के चक्कर में किसी दूसरे को मोहरा न बनाएं
मकर (Capricorn) :आज आर्थिक स्थिति मजबूती की ओर बढ़ेगी. संयमित दिनचर्या का बढिया असर भी देखने को मिलेगा. क्या न करें- आज किसी महिला या पुरुष के प्रति आकर्षण से बचें.
कुंभ (Aquarius) : आज बिजनेस में उत्थान के योग हैं. कानूनी मामलों में भी विजय के प्रबल योग रहेंगे. थोड़ा संयम जरूर बरतें. क्या न करें- आज विकट परिस्थितियों में भी मन में अपनों के प्रति संशय न पालें.
मीन (Pisces) : आज कार्यक्षमताओं में अनूठी वृद्धि होगी. मीडिया, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में हैं, तो लाभ होगा. क्या न करें- आज पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के साथ मतभेद न होने दें.