जनभागीदारी शुल्क लेने के विरोध में अभाविप ने सौपा प्राचार्य एवं जनभागीदारी अध्यक्ष को ज्ञापन, मांग पूरी न होने की स्थिति में करेंगे आंदोलन…

छत्तीसगढ़ :- वर्तामान में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय द्वारा जमा लिए जा रहे हैं जिसमे जनभागीदारी शुल्क के रूप में स्नातक स्वाध्यायी से 300 एवं स्नातकोत्तर स्वाध्यायी से 400 रुपये लिए जा रहे हैं जो कि अनुचित है कोरोंना के इस काल में लगातार लाकडाउन जैसी परिस्थिति के कारण अधिकांश परिवारों में आर्थिक मंदी हैं जिसके कारण विद्यार्थियों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
जबकि विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार स्वाध्यायी विद्यार्थियों से केवल अग्रेषण शुल्क ही लेना है, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की शुल्क महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से नहीं लेना हैं परंतु वर्तमान में विश्वविद्यालय के अधिसूचना के विपरीत महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है जो अनुचित है, महोदय ज्ञात हो जिले अंतर्गत अन्य महाविद्यालय इस मद में कोई शुल्क नही ले रहे है जिस विषय को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेमेतरा ने कॉलेज के प्राचार्य व जनभागीदारी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा !
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेमेतरा के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के स्वाध्यायी विद्यार्थियों से अग्रेषण शुल्क के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क ना लिया जाये। पूर्व में भी इस संबंध में प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था । साथ ही 2 दिनों में मांग पूरी न होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी
इस समय अभाविप जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ,नगर सह मंत्री रौनक चावला,मुस्कान कोठारी, महाविद्यालय प्रमुख पुण्यांश श्रीवास्तव,सोसल मीडिया प्रमुख विवेक वर्मा,दुर्गेश्वर वर्मा,धात्री साहू,मीना यादव,अजय, एवं अभाविप बेमेतरा इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे !