आयुक्त सहित अधिकारियों ने महापौर को दी जन्मदिन की बधाई
दुर्ग ! कल मंगलवार को महापौर धीरज बाकलीवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों की निगम कार्यालय में भीड़ लगी रही । उपस्थित लोगांे ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की खुशियाॅ बांटी । इस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी व लोगों की मौजूदगी में केक काटे और लोगों के बधाई के रुप में मिले आर्शीवाद पर आभार जताया । दोपहर में महापौर के कक्ष के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे । महापौर श्री बाकलीवाल के निगम कार्यालय पहुॅचते ही एकत्र लोगों ने गर्मजोशी के साथ महापौर का स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । बधाई देने वालों में आयुक्त श्री मंडावी के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने महापौर की कुशल कामना करते हुये उन्हें बधाई दिये ।