नाले में फंसे भैंस के बच्चे की जान बचाई निगम कर्मियों ने
जानवरों को खुला छोडऩे वाले मवेशी पालकों को आयुक्त ने चेताया
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के गुरुद्वारा के पास जाली लगी बड़ी नाली में एक भैंस का बच्चा अंदर फंस गया। इसकी सूचना निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को मिली। उन्होंने तत्काल निगम के अतिक्रमण दस्ता व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के मार्गदर्शन में चार घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद नाली से सकुशल बाहर निकाला गया। निगम कर्मचारियों ने नाली के अंदर घुसकर उस भैंस के बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब हुये। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में राहगीर व नागरिक मौजूद थे। जिन्होंने निगम कर्मचारियों का इस कार्य के लिए प्रशंसा किये। निगम आयुक्त श्री अग्रहरि ने शहर में स्थित डेयरी मालिकों व मवेशी पालकों से कहा है कि वे अपने जानवर घर में बांध कर रखें, यहॉ-वहॉ न घूमने दें। मवेशी सडक़ों पर बैठ जाती हैं, बाजारों में खुलेआम घूमते हैं, उनके कारण गंभीर दुर्घटना हो जाती है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे अपने जानवर को सुरक्षित ढंग से अपने घरों में रखें। उनके खाने-पीने की चारा पानी आदि की भी व्यवस्थित व्यवस्था करें। खुला न छोड़ें अन्यथा निगम की कड़ी कार्यवाही का मवेशी मालिक जिम्मेदार होगें।