Uncategorized

26 को बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे

सबका संदेश न्यूज छतीसगढ़ बलौदाबाजार- शुक्रवार 21 दिसंबर को आल इंडिया बैंक आफिसर्स कानफिडरेशन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आह्रवान किया गया है। जिसमें भारत के सभी शासकीय बैंक अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। बैंक कर्मचारी, बैंक आयेंगे जरूर, लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर या तो अपना पेडिंग काम निपटायेंगे या फिर धूप सकेंगे। रोजमर्रे का कामकाज बंद रहेगा। लगातार बैंक बंद होने से बैंक से जुड़े हर आम आदमी को भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। अगले हफ्ते सोमवार 24 दिसंबर को कामकाज होगा, लेकिन 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी और 26 को बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार एक दिन छोड़कर शुक्रवार 21 दिसंबर से बुधवार 26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे।

एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक शशिकांत प्रधान व बैंक कर्मचारी संघ के संगठन सचिव मनोज साहू तथा रीजन-2 के रीजनल सेके्रटरी गुलशन बारला ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारी संघ की प्रमुख्य मांग वेतन समझौता है। प्रत्येक पांच वर्ष के बाद वेतन पुर्ननिर्धारण होता है। यह नवंबर 2017 में हो जाना चाहिए था। जिस पर आज तक मुहर नहीं लग पायी है। यह वेतन निर्धारण इंडियन बैंक एसोसिएशन के शीर्ष पदस्थ अधिकारी तय करते है। इस संघ में 22 बैंकों के प्रतिनिधि रहते है। इस मांग से हटकर कुछ अन्य मांगो के बारे में मनोज साहू व गुलशन बारला ने बताया कि 26 दिसंबर की हड़ताल तीन बैंकों, बैंक ऑफ बडौदा, देना बैंक और विजया बैंक के एकीकरण के सरकारी प्रयास के विरोध में रखी गयी है। जो राष्ट्र व्यापी है। नगर के व्यापारी संघो ने कहा कि बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की मांगे जायज हो सकती है, लेकिन लगातार बैंकों के बंद रहने का प्रभाव उनके व्यापार पर सीधे तौर पर पड़ेगा। इस बंद से निजी बैंक एचडीएफसी, एक्सेस और आइसीआइसीआई का कामकाज यथावत चलता रहेगा। जिसके कारण आम जनता को इनके एटीएम से कुछ राहत अवश्य मिलेगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button