छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद छाया वर्मा के पिताजी के दशगात्र में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल

स्वर्गीय श्री रतन लाल टिकरिया के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां सेक्टर.6 भिलाई में आयोजित राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के पिता स्वर्गीय श्री रतन लाल टिकरिया के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां पहुँच कर स्वर्गीय श्री टिकरिया के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। स्वर्गीय श्री टिकरिया के साथ बिताए गए पलों को स्मरण किया। स्वर्गीय श्री टिकरिया अविभाजित दुर्ग जिला वर्तमान में बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के सिलघट के रहने वाले थे। वे एक शासकीय शिक्षक थे। उन्होंने शिक्षा से वंचित लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से अभिप्रेरित होकर ग्राम भिभोरी में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की। समाज के सहयोग से विद्यालय का संचालन किया। वे इस विद्यालय में प्रिंसिपल रहे। वे एक शिक्षाविद् होने के साथ.साथ अनेक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। छत्तीसगढ़ कुर्मी मनवा समाज के उपाध्यक्ष व राजप्रधान पद भी उन्होंने सुशोभित किया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता टिकरिया हैं। उनकी पुत्रियां श्रीमती छाया, श्रीमती माया तथा श्रीमती ममता है और प्रदीप टिकरिया उनके पुत्र हैं। 82 वर्ष की उम्र में वे 9 जून को स्वर्ग सिधार कर ब्रम्हलीन हो गए। उनके दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर उन्हें स्मरण किया।

Related Articles

Back to top button