खास खबरछत्तीसगढ़

पी.जी.कॉलेज कवर्धा में छात्रों से की जा रही है अवैध वसुली:-रंजीत वर्मा

कवर्धा: छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी कवर्धा के छात्र नेता रंजीत वर्मा ने बताया कि कवर्धा पी जी कॉलेज में परीक्षा हार्ड कॉपी जमा करते समय प्राइवेट छात्र-छात्राओ से प्रायोगिक शुल्क के नाम पर 250 रु की अवैध वसूली की जा रही है जबकि विश्वविद्यालय द्वारा केवल अग्रेषण शुल्क 30 रु लेने के लिए कहा गया है इस वर्ष समस्त प्रैक्टिकल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई है तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा कॉलेज से नहीं दी जाती है इसके बावजूद 250 रु वसूली की जा रही है प्राइवेट परीक्षार्थियों से प्रायोगिक शुल्क लेने का कोई औचित्य नहीं है| और तो छात्रो द्वारा उत्तरपुस्तिका स्वय के व्यय पर खरीदी जा रही है जिससे छात्रो पर 200-250 रु. का अतरिक्त भार पड़ रहा है महाविद्यालय प्रबंधन अपनी मनमनी कर रहा है छात्र हित में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी कवर्धा इसका घोर विरोध करता है |250 रु की वसूली को बंद करने की मांग करता है |
रंजीत वर्मा छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी कवर्धा

Related Articles

Back to top button