देश दुनिया

उत्‍पाद शुल्‍क में भारी कटौती के बाद कितने रह जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें सबकुछ How much will the price of petrol and diesel remain after the huge cut in excise duty, know everything

(Diwali 2021) की पूर्व संध्‍या पर देश को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मोदी सरकार (Modi Government) ने ऐलान किया है कल यानी 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में रिकॉर्ड कटौती की जा रही है. वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की बड़ी राहत दी जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि इससे खुदरा ग्राहकों को दोनों ईंधन की आसमान छूती कीमतों से बड़ी राहत मिलेगी.4 नंवबर को कितना होगा पेट्रोल-डीजल का मूल्‍य
दिवाली यानी 4 नवंबर 2021 की सुबह 6 बजे उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती लागू होने के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें मौजूदा 110.04 रुपये से घटकर 105.04 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी. वहीं, डीजल के दाम मौजूदा 98.42 रुपये से घटकर 88.42 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क में रिकॉर्ड कटौती का अहम फैसला लिया है. अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें इसी अनुपात में कम हो जाएंगी. वहीं, अप्रैल-अक्‍टूबर 2021 के दौरान हुई खपत के आधार पर उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती से सरकार को हर महीने 8,700 करोड़ रुपये की राजस्‍व हानि होगी. इससे एक साल में 1 लाख करोड़ रुपये का भार सरकार पर पड़ेगा.इस कमी के बाद कितना रह जाएगा उत्‍पाद शुल्‍क
केंद्र सरकार इस समय पेट्रोल पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्‍पाद शुल्‍क वसूलती है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क घटकर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये रह जाएगा. साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अपील की है ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.किसानों-आम उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत की उम्‍मीद
मोदी सरकार के मुताबिक, डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क घटने से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दरअसल, किसान रबी फसल की बुआई की तैयारी शरू करने वाले हैं. वहीं, डीजल के दाम घटने से तमाम सामनों की ढुलाई लागत घटेगी और आम उपभोक्‍ता को भी कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद है. केंद्र सरकार ने माना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है.सरकार ने पेट्रोल डीजल पर क्‍यों घटाया उत्‍पाद शुल्‍क
दुनियाभर में ईंधन आपूर्ति में कमी भी देखी जा रही है. इसके चलते कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी आई है. मोदी सरकार के मुताबिक, सुनिश्चित किया गया है कि देश में पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन की कोई कमी ना हो और उसकी आपूर्ति बिना रुकावट बनी रहे. केंद्र ने कहा कि अर्थव्यवस्‍था में सुधार देखा जा रहा है और आर्थिक गतिविधियां तेज करने के लिए पेट्रोल व डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क घटाने का फैसला लिया है. इससे खपत को बढ़ाया जा सकेगा और महंगाई पर लगाम लगाई जा सकेगी.

Related Articles

Back to top button