छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब मुंगेली जिला के अध्यक्ष आकाश दत्त मिश्रा ने SDM नवीन भगत के ख़िलाफ़ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Akash Dutt Mishra, President of Chhattisgarh Press Club Mungeli District submitted a memorandum against SDM Naveen Bhagat to the District Collector
छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब मुंगेली जिला के अध्यक्ष आकाश दत्त मिश्रा ने SDM नवीन भगत के ख़िलाफ़ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कान्हा जायसवाल
मुंगेली /
अपने विवादित आचरण से हमेशा विवादों में रहने वाले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली नवीन भगत द्वारा 3 मई 2021 को जरहागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
आयोजित टीकाकरण शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाते हुए सीएमओ को थप्पड़ मारने का विवादित बयान दिया गया था। इस मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने भी गहरी आपत्ति जताते हुए कलेक्टर, स्वास्थ्य संचालक और सांसद को भी ज्ञापन दिया था। इस महत्वपूर्ण खबर को
अन्य मीडिया संस्थानों समेत एस भारत न्यूज़ पोर्टल में भी प्रकाशित किया था। इस मामले में कार्यवाही ना होने पर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नवीन भगत के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ 14 मई को कलेक्टर और सांसद अरुण साव को ज्ञापन सौंपा था। स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य कई अन्य कर्मचारी और सामाजिक संगठनों ने भी इसमें समर्थन जताया था। सौंपे गए शिकायत , विज्ञप्ति और कर्मचारियों के बयान के आधार पर एस भारत न्यूज़ पोर्टल में यह खबर प्रकाशित की गई थी ।
अब अपने विरुद्ध खबर प्रकाशित होने से अनुविभागीय अधिकारी नवीन भगत द्वारा असली शिकायत कर्ताओं की बजाय मीडिया को ही धमकाते हुए लीगल नोटिस दी गई है। जिसमें इस खबर को निराधार और मनगढ़ंत बताया गया है । अन्य समाचार माध्यमों ने भी यह खबर प्रकाशित की थी। इन सभी को छोड़कर केवल एस भारत न्यूज़ को लीगल नोटिस देना दर्शाता है कि इस बहाने व्यक्तिगत दुश्मनी निभाई जा रही है। जाहिर है मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटते हुए नवीन भगत अपने अधिकारों के दम पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज रोकना चाह रहे हैं जो एक जनसेवक के आचरण के बिल्कुल विरुद्ध है। यह बेहद खतरनाक परंपरा है।
पहले तो विवादित बयान देना और उससे संबंधित खबर प्रकाशित होने पर समाचार समूह को लीगल नोटिस देकर उन्हें धमकाने और भयादोहन करने की इस परंपरा को आरंभ करने वाले ऐसे विवादित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल पद हटाए जाने के लिए एस भारत न्यूज़ के ब्यूरो व छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब मुंगेली ज़िले के अध्यक्ष आकाश दत्त मिश्रा ने कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपा जहां अन्य पत्रकार साथियों की भी उपस्थिति रही
करणी सेना मुंगेली ने भी पत्रकार भाइयों का समर्थन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व SDM के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी ।
(कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने बताया कि दूसरे पक्ष से जानकारी लेने के बाद जाँच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।)