नवागढ़ विधायक गुरुदयाल_सिंह_बंजारे_जी ने किया ग्राम पंचायत मुर्रा समेत नांदघाट क्षेत्र का दौरा।
तेज आंधी तूफान से हुए बेघरों से मुलाकात कर उचित क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने का दिया आश्वासन।
नांदघाट :- सोमवार शाम को नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत मुर्रा समेत नांदघाट से लगे क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान के चलते घरों के छप्पर उड़ने व हाई टेंशन विघुत पोल के गिरने का मामला संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के संज्ञान में आया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने प्रभावित गांवों का तत्काल दौरा कर पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना। इस दौरान प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित तहसीलदार को तेज आंधी तूफान से प्रभावित लोगों को उचित क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने निर्देशित किये। वहीं टूटे हुए हाईटेंशन विद्युत पोल को जल्द से जल्द दुरुस्त कर विद्युत सेवा बहाल करने बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम मुर्रा के ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित संसदीय सचिव को गांव में बिजली की समस्या, खराब पड़े हैंड पंप की समस्या से अवगत कराया जिस पर संसदीय सचिव श्री बंजारे से ग्रामीणों के सामने ही उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल समस्या का समाधान करने निर्देशित किया। वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा पटवारी के नही मिलने की शिकायत की जिस पर श्री बंजारे ने मौके पर उपस्थित पटवारी को दिन निर्धारित कर गांव में उपस्थित होने का आदेश दिया। ग्रामीणों ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को संकट की घड़ी में अपने बीच पाकर राहत की सांस ली।इस अवसर पर नांदघाट ब्लाक अध्यक्ष सुशील साहू, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय यादव, आरिफ भाठीया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे, अरमान साहू, मनीष साहू नांदघाट तहसीलदार प्रफुल्ल रजक, पीएचई एसडीओ धृतलहरे,मुर्रा सरपंच रामखेलावन वर्मा सहित पंचगण व ग्रामीण उपस्थित थे।