Uncategorized

*ABVP ने कोरोना की द्वितीय लहर में 1437 लोगो को प्रदान की स्वास्थ्य सेवा*

बेमेतरा ( छत्तीसगढ़ )- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेमेतरा जिला अंतर्गत 23 मई से ‘मिशन आरोग्य अभियान अनवरत चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गाँव-गाँव व नगर की सेवा बस्तियों में जा कर लोगों की स्क्रीनिंग ,मास्क वितरण,करने का काम कर रहे हैं, व जिन लोगों को स्क्रीनिग के दौरान संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे है ऐसे व्यक्ति को निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध करा रहे है।। कोरोना काल के दूसरी लहर के प्रारंभ से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं

इस अभियान में परिषद के द्वारा अब तक 8 यूनिट रक्तदान , 11 यूनिट प्लाज्मा ,57 आक्सीजन सिलेंडर,53 फ़ूड पैकेट, जैसे सेवा कार्य कर चुके है जिसमे हमने अब तक कुल 663 परिवार से संपर्क किये! कुल स्क्रीनिंग 1308 किये इस प्रकार से कुल 1437 लाभार्थियो को लाभ प्राप्त हुवा

इसी अभियान के निमित्त आज अभाविप बेमेतरा इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा बेमेतरा नगर बाजार चौक में मास्क वितरण के साथ हैंड सेनीटाइज, स्क्रीनिंग कर वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कराएं साथी जरूरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट उपलब्ध कराएं
अभाविप जिला संयोजक दुर्गेश ने बताया की बेमेतरा जिला के सभी इकाइयो में 23 मई से लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टोली के माध्यम से गांव – बस्तियों में घर- घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से संवाद कर अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग व आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क कोरोना दवाई की किट उपलब्ध कराये । साथ ही लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। इस अभियान में गांव के सरपंच, सचिव, पंच सहित ग्राम वासियों का पुरा सहयोग मिल रहा हैं। ।
जिसमें अभाविप जिला बेमेतरा के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह राजपूत जी ,नगर सह मंत्री बादल पाटिल ,मुस्कान कोठारी, रौनक चावला , जिला एस एफ डी प्रमुख पुण्यांश श्रीवास्तव,वाशू ,स्वप्निल उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button