छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गौरव पथ से विश्व बैंक कालोनी तक बनेगा मॉडल रोड

भिलाई-चरोदा नगर निगम ने जारी किया वर्क आर्डर

भिलाई। गौरव पथ से विश्व बैंक कालोनी को जोडऩे वाली मौजूदा संकरी और जर्जर सडक़ की तस्वीर बदलने वाली है। तकरीबन 300 मीटर लंबी इस सडक़ को मॉडल रोड के रूप मे विकसित किया जाएगा। भिलाई-चरोदा नगर निगम ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर्क आर्डर जारी कर दिया है।

नगरीय प्रशासन विकास विभाग की मॉडल रोड योजना को भिलाई-चरोदा नगर निगम गौरव पथ से विश्व बैंक कालोनी की ओर जाने वाली सडक़ पर साकार करने जा रही है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होने का संकेत है। निगम ने कुछ दिन पहले ही ठेका कंपनी को वर्क आर्डर दे दिया है। अभी जो सडक़ है उसकी चौड़ाई 7 मीटर के आसपास होगी। लेकिन मॉडल रोड बनने से दुगुनी चौड़ी हो जाएगी।

इस मॉडल रोड का निर्माण बीच में डिवाइडर के साथ दोनों तरफ 7-7 मीटर डामरीकरण करते हुए किया जाएगा। डिवाइडर में ट्यूबलर पोल लगाकर सडक़ को रौशन करने का इंतजार भी रहेगा। इसके अलावा दोनों किनारों पर फुटपाथ और आरसीसी नाली बनाया जाएगा। मॉडल रोड बनने से न केवल विश्व बैंक कालोनी के लोगों को बल्कि भिलाई-3 से जुड़े उमदा, हथखोज, अकलोरडीह, जरवाय, पथर्रा जैसे गांव के लोगों की आवाजाही में भी काफी सहुलियत हो जाएगी।

गौरतलब रहे कि नगर निगम ने फोरलेन सडक़ में सिरसा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज जाने वाली सडक़ को उमदा के त्रिसंगम चौक तक गौरव पथ के रूप में विकसित किया है। इसी गौरव पथ में लगभग एक किमी की दूरी पर एश्वर्या गैस एजेंसी के पास से बाये ओर विश्व बैंक कालोनी के लिए निगम की सडक़ है। थोड़े दूर पर इस सडक़ से फोरलेन से निगम कार्यालय होकर गुजरने वाली सडक़ मिली है। इस तरह मॉडल रोड बनने से गौरव पथ के साथ ही फोरलेन से शासकीय हास्पीटल के पास से निकली सडक़ का होने वाला मिलन जनहित की दृष्टि से निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सोच को बेहतर तरीके से चरितार्थ करने में सफल हो सकता है।

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि भिलाई-3 में विश्व बैंक कालोनी और उसके आसपास का इलाका तेजी से विकसित कालोनियों में सुमार होता जा रहा है। गौरव पथ में जिस तिराहे से मॉडल रोड बनना है उसके करीब ही निजी हास्पीटल, गैस एजेंसी, कान्वेंट स्कूल, ओशो उपवन तथा आवासीय फ्लैट है। इस लिहाज से विश्व बैंक कालोनी पहुंच मार्ग को मॉडल रोड के रूप में विकसित किए जाने से आसपास के क्षेत्र के सौंदर्य में इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button