छत्तीसगढ़

साजा विधानसभा के भाजपा बागी और पार्टी विरोधी की पार्टी से निष्कासित करने की मांग:- फलेश मधुकर स्वतंत्र विचारक

 

आज आप सभी को भाजपा के कर्णधार से परिचित कराते हैं

1)मूलचंद शर्मा

2)नवीन जैन

3)राधे वर्मा

4)आयुष शर्मा

ये तामम व्यक्ति आज पुनः भाजपाई नेता बन गए है । विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी बसंत अग्रवाल के ये सभी व्यक्ति ने चुनाव प्रचार प्रसार और समर्थन में दिन रात एक कर दिए थे,वही भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना को हराने और साजा से भाजपा को पतन करने का भी बीड़ा अपने कंधों पर लेलिया था । और आज भी

#मूलचंद_शर्मा को (प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य),

,#नवीन_जैन (भाजपा मंडल अध्यक्ष धमधा)

#राधे_वर्मा (भाजपा पार्षद),,#आयुष_शर्मा (भाजपा नेता) को पदाधिकारी बना कर बैठाए हैं आखिर कार यह बगावती करने वाले और पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को साजा विधानसभा ही नही पूरा जिला वासी भली भांति परिचित था उनके बाद भी ये बागी लोगो को पदाधिकारी बनाने की अनुसंसा कौन किये है और अभी तक ऐसे लोगो को पार्टी से निष्कासित क्यो नही कर रहे हैं आखिर कार इन्हें कौन संरक्षण दे रहा हैं । इसकी भी जांच होना चाहिए । और इनकी भाजपा सके सदस्यता तत्काल रद्द कर पार्टी से निष्कासित कर चाहिए ।

✍️ #फलेश_मधुकर (स्वतंत्र विचारक)

Related Articles

Back to top button