रोज की तरह मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर चाय बिस्किट का लगाया स्टाल Tea biscuit stall outside medical college gate as usual
रोज की तरह मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर चाय बिस्किट का लगाया स्टाल
राष्ट्रीय बजरंग दल कि महानगर टीम के द्वारा हर रोज की तरह मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर चाय बिस्किट का स्टाल लगाया 20 दिन से लगातार राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम मेडिकल कॉलेज में भोजन वितरण का मोर्चा संभाले हुए हैं इस करोना महामारी जितने भी लोग दूर-दराज पहाड़ी इलाकों से जीएमसी में पहुंचे उनको किसी को भी भोजन चाय आदि की कमी महसूस ना हो इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल कई एनजीओ कई सभा सोसाइटी सामने आई और किसी को भी इस लॉकडाउन मी भूखा नहीं सोने दिया इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर टीम के #अध्यक्ष रिशव हिन्दू ने कहा की जब तक हमसे बन पड़ेगा हम इसी प्रकार से मेडिकल कॉलेज में चाय बिस्किट भोजन आदि का वितरण करते रहेंगे इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के #प्रदेश_अध्यक्ष Rakesh Bajrangi ने कहा कि हमारा सेवा ही धर्म है जब तक हमसे बन पड़ेगा हम इसी प्रकार से जरूरतमंदों के लिए कुछ ना कुछ उपलब्ध करवाते रहेंगे इस मौके पर सनी गुप्ता सरदार बिट्टू जी आशीष जी संजू अतुल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे