खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 31 मई विभिन्न क्षेत्रों में करेंगे सेवा कार्यक्रम

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट

अहिवारा / अहिवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में मोदी सरकार के ऐतिहासिक 07 वर्ष पूर्ण होने सभी को दी बधाई ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सफ़लतापूर्ण 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर सेवा ही संगठन के माध्यम से कल दिनांक 31 मई 2021 को आप सभी वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागणों को शक्ति केंद्र व बूथ पर जा कर सेवा कार्यक्रम करना है ।

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों समेत सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि जिला भाजपा दुर्ग के प्रत्येक शक्तिकेन्द्र में जाकर सेवा ही संगठन के माध्यम से गरीब लोगों को सेवा के रूप में मास्क, सैनिटाइजर व सूखा राशन का वितरण करना है, और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाने सभी को जागरुक करना है,  तथा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने है । उन्होंने विशेष रूप से ध्यानपूर्वक नोट भी जारी किया है कि सेवा ही संगठन का कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जाना है स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन करना है।

 

Related Articles

Back to top button