छत्तीसगढ़

सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल के सहयोग से बुजुर्ग ने मौत को हराया Elderly defeated death with the help of social worker Lalu Gabel

सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल के सहयोग से बुजुर्ग ने मौत को हराया
कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटा 65 साल का बुजुर्ग बलदेव सिदार

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर -कोरोना काल के इस कठिन दौर मे कुछ लोग किसी के लिए फरिष्ते से कम नही है एैसा ही एक फरिष्ता लालू गबेल है जिसके पहल से एक 65 साल के बुजुर्ग की तबीयत ठीक हो सका और वह अस्पताल से वापस सकुषल अपने घर लौट सका इस संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए बलदेव सिदार के बडे बेटे चमक सिदार ने बताया की 23 मई को मेरे पिता बलदेव सिदार की तबीयत तेजी से खराब होने लगा उसके सांस का प्रतिषत लगातार गिर रहा था व सांस लेने मे पिताजी को भारी परेषानी हो रहा था एैसे कठिन समय मे सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की सहायता से पिताजी को मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया ज्ञात हो की पूर्व मे भी बलदेव सिदार को परिजनो के व्दारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया था लेकिन वहां मौजुद डाक्टरो के व्दारा बिना इलाज के ही वापस कर दिया गया जिसके बाद बुजुर्ग की तबीयत और बिगडने लगी तब बुजुर्ग की पत्नि ने सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल को अपनी आप बीती सुनाइ और मदद करने को कहा जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लालू गबेल ने बुजुर्ग को लेकर फिर से उसी सामुदायिक केन्द्र लेकर गए जहां से बिना इलाज किए ही बुजुर्ग को वापस भेज दिया गया था उस समय के तात्कालिक स्टाप पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लालू गबेल के व्दारा बुजुर्ग का तत्काल इलाज शुरू करने को कहा जिसपर अस्पताल के स्टाप के व्दारा तत्काल इलाज शुरू किया गया फिर कही जाकर बुजुर्ग की जान बचाइ जा सकी बुजुर्ग बलदेव इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे इससे पहले अस्पताल मे ही इनकोे बीएमओ डा0रविन्द्र सिदार जनपद सदस्य प्रमोद गबेल सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल के व्दारा नारियल पानी पिलाकर अस्पताल से विदा किया गया बुजुर्ग और उसके परिजन लालू गबेल की जगह जगह प्रष्ंासा कर फुले नही समा रहे है सभी ओर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की जमकर प्रष्ंासा हो रही है

Related Articles

Back to top button