वाहन चालक की मौत को लेकर परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका
दुर्ग । दुर्ग से लगे ग्राम कोलिहापुरी निवासी सर्फ़ फैक्ट्री के वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में बिलासपुर मस्तुरी के जुनवानी गांव में मौत को लेकर मृतक के परिवार वालों ने शासन प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाये है । जब शव का अंतिम संस्कार किये जाने की तैयारी की जा रही थी तब परिजनों ने देखा कि मृतक का शरीर जला हुआ है और उसके सर के पीछे चोट का निशान है और नाक से खून निकलने को लेकर परिजन समेत गाव के लोग हत्या की आशंका व्यक्त करने लगे, जिसके बाद मामले की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव में चक्का जाम कर दिया । बाद में पुलिस समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ । जिसके बाद शव को पुलिस की पहल पर जिला अस्पताल की मरच्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया ।
मृतक कृष्णा भारती (30 वर्ष) चंदखुरी स्थित समीर साबुन पावडर फैक्ट्री में ड्रायवरी का काम करता था । कल गुरुवार की रात वह माल डिलीवरी के लिए अपने घर कोलिहापुरी से मस्तूरी (बिलासपुर) के लिए निकला था । वाहन में उसके साथ हेल्पर भी था । शुक्रवार की सुबह साबुन फैक्ट्री से फोन कर बताया गया कि कृष्णा की तबीयत अचानक खराब हो गई है । जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिस पर कृष्णा के पिता बेद राम भारती मस्तूरी (बिलासपुर) के लिए रवाना हुए । और दोपहर तक वो मस्तुरी पहुचे लेकिन उनको अस्पताल ले जाने की बजाय उन्हें जुनवानी गांव के पास खेत में कृष्णा का शव पड़ा हुआ दिखाया गया । हेल्पर ने उन्हें बताया कि कृष्णा शौच के लिए खेत गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी । पिता की मौजूदगी में शव को मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया । जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया । शव के अंतिम संस्कार के पहले जब उसके कपडे खोले गए तो परिजनों को जले का निशान देख हत्या की आशंका हुई, इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों देर रात ग्राम के समीप शव के साथ चक्काजाम करने का प्रयास किया । सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला, पुलगांव टीआई उत्तर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए । शव को सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।
दुसरे दिन सुबह से ही दुर्ग मरच्यूरी के पास परिजन और ग्रामीण जमा होने लगे, और शव का दुबारा से पोस्टमाडम करने की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने दुसरे जिले का मामला बताकर उन्हें वापस से शव को मस्तुरी भेजने की बात की, जिसको लेकर पुलिस को परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ा !
वही इस पुरे मामले जैसे जैसे समय बीतता गया सवाल बढ़ते चले गए, मृतक के भाई के अनुसार उन्हें दुर्ग मरचुरी में पोस्टमाडम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ऐसा पोस्टमाडम मैंने जीवन में पहली बात देखा है, जिसमे सिर्फ सीने में ही चीरा लगाया गया है, पोस्टमाडम करते वक्त शव का पूरा कपड़ा उतारा जाता है, लेकिन कृष्णा का पोस्टमाडम हो गया उसका कपड़ा तक नहीं उतारा गया, वही जब दाह संस्कार के पहले जब मृतक का कपड़ा उतारा गया तो उसका सिने की चमड़ी गायब सी उसके हाथ और पैर में भी कई जगहों पर की चमड़ी गायब थी जो मृतक के जलने की ओर इशारा कर रही है, उसके सर के पीछे चोट के निशान है ! जिसको देखते हुए मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई ! वही इस मामले में मस्तुरी पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की सॉर्ट रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि की गई है, मस्तुरी पुलिस का कहना है कि उसका चमड़ी जला नहीं था ये हो सकता है की गर्मी की वजह से शव जल्दी डिस्पोज हो रहा होगा और चमड़ी निकल गई होगी ! इसके अलावा पुलिस को सर में कोई चोट के निशान नहीं मिले थे !
अब इस पुरे मामले में मस्तुरी पुलिस की बातें परिजनों को हजम नहीं हो रही है, जिसको लेकर ग्रामीण और परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुरे मामले में जांच किये जाने को गुहार लगा रहे है, वही घर वालों को गाड़ी के कंडक्टर पर भी शक हो रहा है क्योकि वह आज सुबह से ही गायब है और फोन भी नहीं उठा रहा है !