स्व. अजित जोगी जी के पुण्यतिथि तिथि पर पुरे जिले में कार्यकर्ताओ ने बाँटे राहत सामाग्री Self. On the death anniversary of Ajit Jogi, the workers distributed relief material in the entire district

स्व. अजित जोगी जी के पुण्यतिथि तिथि पर पुरे जिले में कार्यकर्ताओ ने बाँटे राहत सामाग्री
कवर्धा -छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो स्व. अजित जोगी जी के प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर आज पुरे प्रदेश में हर किसी ने अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित किये वंही जनता कॉग्रेस छ.ग. के कार्यकर्ताओं ने भी पुरे प्रदेश में अपने नेता को जरूरतमंदो तक राहत सामाग्री पंहुचा कर पंहुचा कर श्रद्धांजलि अर्पित किये जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की स्व. अजित जोगी जी गरीब किसान एवं महिलाओं की सेवा में अपनी जीवन समर्पण कर दिये जनता कॉग्रेस अपने नेता के सपनों उसूलों को आगे बढ़ाते हुवे कार्य कर रही है जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी स्व. अजित जोगी जी के सपनों को आगे बढ़ाने लगातार संघर्ष रत हैँ आगे यदु ने कहा की स्व. अजित जोगी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मात्र एक ही माध्यम है ओ है गरीब किसान एवं छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के दुःख सुख में खड़ा होना आज हमने पुरे जिले में जरूरतमंदो तक राहत सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया हमारे द्वारा दामापुर छेत्र में 30 परिवार को चावल एवं सब्जी वितरण किया गया वंही कवर्धा शहर में स्थित वृद्धा आश्रम जाकर श्री टिंकू जैन चेतन वर्मा मुकेश चंद्राकर ईश्वरी साहू एवं रंजीत वर्मा ने खाद्य सामाग्री एवं फ़ल फुल वितरण किये पंडरिया कुंडा बोड़ला लोहारा पांडातराई हर जगह कार्यकर्ताओं ने लोंगो के बिच जाकर राहत सामाग्री वितरण किये दामापुर में आज विशेष रूप से कामेश साहू परमानद साहू तिलक साहू अंजोर दास राजवीर भारती नरोत्तम खांडे बरन कोसले राजा निषाद उत्तम साहू हरि चंद्र एवं साथियों ने अपना सहयोग दिया