छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
श्रृंखला के हत्यारे को मिले ऐसी सजा कि हर कोई देख कर कांप उठे
बेटी की हत्या के बाद मां ने आरोपी के लिए मांगी ये सजा
भिलाई। रिसाली मैत्रीकुंज में छात्रा की हत्या के बाद सोमवार को उसकी बेबस मां सामने आई। अपनी बेटी के लिए न्याय मांगते हुए मां ने आरोपी छात्र के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर फांसी नहीं मिली तो ऐसी सजा जिसे देखकर दुनिया का हर लडक़ा किसी लडक़ी की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने से पहले दस बार सोचे। उन्होंने बताया कि नाबालिग लडक़े ही हरकत से उसके परिजनों को अवगत कराया था पर परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। पीडि़त मां ने कहा कि हत्यारा छात्र किसी तरह के कोई मानसिक रोग से पीडि़त नहीं है। उसने सोची समझी साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।