भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की बड़ी कार्यवाही, बेमेतरा जिला में एक साथ 6 पार्षदों को पार्टी अनियमितता एवं क्रांस वोटींग करने के पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित
प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश घागरा की जांच दल प्रभारी तथा सा प्रभारी को बेमेतरा भाजपा विषय पार्षदों के अनियमितता व क्रास वोटिंग की कार्यवाही पर सहृदय से धन्यवाद … फलेश मधुकर स्वत्रंत विचारक ,
बेमेतरा – बेमेतरा नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध कास वोटिंग करने एवं अन्य को मतदान किया गया वही पार्टी हित के खिलाफ गंभीर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कृत्य के अंतर्गत आता है । विगत दिनांक 05/01/2021 को प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन जी के बेमेतरा प्रवास के दौरान इस अनुशासनहीनता की शिकायत पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल के प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में बेमेतरा प्रवास कर शिकायत की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रदेश को सौंपने के निर्देश दिए थे । जांच दल के द्वारा बेमेतरा प्रवास कर जांच के उपरांत प्रदेश को सौंपे गये जांच रिपोर्ट से आपके ऊपर क्रास वोटिंग कर पार्टी विरोधी कृत्य एवं अनुशासनहीनता करने का आरोप सिद्ध पाया गया है । अतः प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय जी ने के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है । फलेश मधुकर स्वतंत्र विचारक क्रांतिकारी का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही किया जिसमें आने वाले समय मे ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति बगावत करने लिए हजार बार सोचेग वही यह 6 पार्षद तो केवल एक मोहरा है जिनका आका पर कार्यवाही होना बाकी हैं जो आधा दर्जन भर पार्षदों के एक मत कर पार्टी के विरुद्ध कार्य कर पुरी निष्ठा वान कार्यकर्ता ओ की मेहनत को बर्बाद कर सम्मान का जीवन जी रहे थे जिन पर निष्पक्ष जांच करने व पार्टी विरोधी कार्य कर पार्टी कि छवि धूमिल करने वाले पर हुई कार्यवाही बेहद शानदार । नगर पालिका से कार्यवाही प्रारंभ हुआ है आगे जिला पंचायत,, जनपद,, और विधानसभा में बगावत करने वाले और पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले पर जल्द से जल्द कारवाही करने की आग्रह किया गया । पार्टी से निकाल दिए जाने वाले बेमेतरा नगर पालिका के 6भाजपा पार्षद को किया गया निष्कासित
घनश्याम देवांगन
प्रवीण नीलू राजपूत
नीतू कोठारी
देव राम साहू
बीरेंद्र साहू
पंचू साहू थे।