छत्तीसगढ़
रेंजर ‘रथराम पटेल’ की हत्या में शामिल माओवादी पहुंचा सलाखों के पीछे Maoists involved in the murder of Ranger ‘Rathram Patel’ reached behind bars,
रेंजर ‘रथराम पटेल’ की हत्या में शामिल माओवादी पहुंचा सलाखों के पीछे,
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना जांगला से जिला बल एवं दरभा 4थी वाहिनी छस. बल की संयुक्त टीम व जिला बल की टीम जैगुर, मेढ़पाल की ओर सर्चिंग ऑपरेशन के लिये निकली थी।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान मेढ़पाल के जंगालों से 01 माओवादी मड़काम साधू, पिता कोसा मड़काम उम्र 30 वर्ष को पकड़ा गया। गिरफ्तार माओवादी दिनांक 11.9.2020 को जैगुर में रेंजर ‘रथराम पटेल’ की हत्या में शामिल था। जिसके बाद पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।