सहकारी समितियों में भंडारित बीज और खाद का किसान करें अग्रिम उठाव Farmers should do advance lifting of seeds and fertilizers stored in cooperative societies *

*सहकारी समितियों में भंडारित बीज और खाद का किसान करें अग्रिम उठाव*
*कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
कवर्धा 27 मई 2020। खरीफ 2021 की तैयारी को देखते हुए किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए
जिले में इस वर्ष विभिन्न फसलों के 15070 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिनमें से किसानों के अग्रिम उठाव के लिए अभी तक जिले के समस्त सहकारी समितियों में 5114 क्विंटल बीज भंडारित किया जा चुका है तथा भंडारण कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खाद-बीज और कृषि ऋण लेने संबंधी किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष ध्यान दे। जिले के किसान से सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का तत्काल आवश्यकतानुसार उठाव करने की अपील की गई है। किसानों द्वारा सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का उठाव करने पर गोदाम खाली होगा, वैसे-वैसे बीज एवं उर्वरक का भंडारण समितियों में तत्परता से किया जाएगा।
अभी तक जिले के समितियों में धान फसल बीज भंडारित किया गया है। शासन के द्वारा खरीफ 2021 में धान आधार-प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जिनमें धान मोटा 2400 रूपए प्रति क्विंटल, धान पतला 2700 रूपए प्रति क्विंटल, सुगन्धित धान 3000 रूपए प्रति क्विंटल, कोदो-कुटकी एवं रागी 4590 रूपए प्रति क्विंटल, अरहर 9250 रूपए प्रति क्विंटल, उड़द 9000 रूपए प्रति क्विंटल, मूंग 9500 रूपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन 7250 रूपए प्रति क्विंटल, मूंगफली 8000 रूपए प्रति क्विंटल, तिल 12000 रूपए प्रति क्विंटल तथा सन 8000 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
कृषक समितियों से भंडारित प्रमाणित बीज का तत्काल आवश्यकतानुसार अग्रिम उठाव कर सकते हैं। आधार बीजो के विक्रय दरें प्रमाणित बीजों के विक्रय दरों से 100 रूपए प्रति क्विंटल अधिक होगी। जिले में खरीफ 2021 हेतु 43400 मिट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अभी तक 13344 मिट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया का 3865 मिट्रिक टन, डीएपी 2528 मिट्रिक, एसएसपी 2966 मिट्रिक, पोटाश 1182 मिट्रिक एवं इफ्को का 518 मिट्रिक टन भंडारण विभिन्न समितियों में किसानों के उठाव के लिए किया जा चुका हैं। जिसमें यूरिया 266.50 रूपए प्रति बोरी, डीएपी 1850 रूपए प्रति बोरी, एनपीके 1747 रूपए प्रति बोरी, पोटाश 1000 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी (पावडर) 375 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी (दानेदार) 406 रूपए प्रति बोरी तथा एसएसपी जिंकेटेड 391 रूपए प्रति बोरी निर्धारित है। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2021 के लिए वस्तु ऋणमान में वर्मी कम्पोस्ट भी शामिल किया गया है। ऋणी किसान अपने-अपने समितियों से ऋण के माध्यम से आवश्यकतानुसार वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कर सकते हैं।
*गुण नियंत्रण कक्ष-*
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डड़सेना ने बताया कि बीज की गुणवत्ता दर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विकासखंड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचर क्टो्ोो् क्मांं