Uncategorized
*झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव से मुलाकात किये:- पुरूषोत्तम यादव*

बेरला-:आज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव से सौजन्य मुलाकात कर पुरूषोत्तम यादव (बोरिया) ने बेमेतरा जिला मे हो रहे समाजिक गतिविधियों कि जानकारी दिये वही जगनीक यादव ने बेमेतरा के समाजिक बंधुओं कि प्रसंग करते हुऐ बधाई दिये तो वही पुरूषोत्तम यादव ने भी वर्तमान स्थिति में भी झेरिया यादव समाज के द्वारा आपदा प्रबंधन कोष बनाने का निर्णय लिया जिससे कि कोरोना से मृत्यु ,आकस्मिक निधन ,गंभीर बीमारी ,पढाई सबंधित अन्य आर्थिक सहायता कार्यों के लिए यह आपदा प्रबंधन कोष बनाया गया है जिससे कि समाजिक बंधुओं का इसका लाभ मिल सके इस प्रकार के निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। उस वक्त पुरूषोत्तम यादव के साथ झेरिया यादव समाज बेमेतरा के जिला सचिव अनुज यादव भी उपस्थित रहे।