अधूरे निर्माण पुल पर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
भिलाई / भिलाई के सेक्टर 6 सी मार्केट और साईं बाबा मंदिर रोड को जोड़ने वाला पुल लम्बे समय तक जर्जर अवस्था में रहा जहा कई दुर्घटनाएं भी देखने को मिली, आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से मार्केट के व्यापारी परेशान थे, लम्बे समय के बाद उन्होंने तब राहत की सांस ली जब उन्होंने देखा कि निगम के द्वारा पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया, लेकिन व्यापारियों में एक बार फिर पुल को लेकर बेचैनी बढ़ती दिखाई दे रही है, व्यापारियों का कहना है की पुल निर्माण का काम शुरू तो किया गया था लेकिन निर्माण कार्य कछुए की चल में चल रहा है, और आधे अधूरे निर्माण पुल पर आये दिन हादसे देखने को मिल रहे है, वही व्यापारियों का कहना है कि पुल के ऊपर डीवाईडर भी बनाया जाना है जिससे भारी वाहन पुल पर ना आ सके, जो की मार्केट को देखते हुए सही नहीं होगा, बल्कि पुल निर्माण के बाद पुल की दोनों तरफ 8 फिट उचाई पर लोहे की रेलिंग डाल दी जाए जिससे भारी वाहनों को पुल पर आने से रोका जा सकता है ! व्यापारियों ने कहा कि पुल निर्माण में लेट लतीफी को लेकर कई बार देशपांडे जी को समय-समय पर जानकारी दी गई है लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, अब तो पुल की खुदाई के पश्चात किनारे की मिट्टियां सरकती जा रही है जिससे सड़क प्रभावित हो सकती है या दुर्घटना भी हो सकती है, इसलिए हम व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, निर्माण कार्य में तेज़ी लाये !