Uncategorized

CG Hindi News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फिर सीएम साय को लिखा पत्र, जानें किस मुद्दे को लेकर की मांग

Brijmohan Agrawal News

रायपुर: Brijmohan Agrawal wrote a letter to CM Sai पिछले कई सालों से दिवंगत शिक्षकों की पत्नियां अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही हैं। इन शिक्षिकाओं के परिवारों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार धरने और आंदोलन भी किए हैं। अब इस मामले को लेकर रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Brijmohan Agrawal wrote a letter to CM Sai बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शिक्षा कर्मी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ के बैनर तले दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 307 दिनों तक आंदोलन किया था।

Read More: Kal Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के जातकों को गोल्डन टाइम होगा शुरू, कारोबार में करेंगे तरक्की 

इस दौरान परिजनों ने जल सत्याग्रह, दंडवत आंदोलन, जेल भरो आंदोलन और महिलाओं द्वारा मुण्डन जैसे कठोर कदम उठाकर अपनी पीड़ा जताई थी, जिससे प्रदेश भर में हलचल मच गई थी। अग्रवाल ने बताया कि उस समय वे खुद, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ इस आंदोलन में शामिल थे। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री से आशा है कि वे जल्द ही इस संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे और इन परिवारों को न्याय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button