छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार के बेबुनियादी रोजगार आंकड़े – प्रेरक संघ

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3% मात्र है, जैसे ही यह आंकड़ा सामने आया संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने फेसबुक पर भी इस सर्वे को साझा किया है, जहां प्रेरकों ने इस सर्वे को झूठ कहा है।

उक्ताशय में प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने कहा है कि सर्वे करता या तो बिका हुआ है या जमीनी हकीकत देखा ही नहीं है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में प्रेरक सहित तमाम युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस लॉकडाउन में एक साल से सभी घर पर एक एक रुपए के लिए तरसते हुए बैठे हैं। इस हालात में मुख्यमंत्री द्वारा यह सर्वे साझा करते हुए वाहवाही लूटना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ के राज्य सचिव लखन देवांगन ने भी निंदा करते हुए युवाओं के साथ इस सर्वे को मजाक कहा और बताया कि सब इस प्रकार गलत आंकड़ों से शर्मिंदा है। प्रदेश में जहां कोरोना वैक्सीन मिल नहीं पा रहा है वहां रोजगार की बात करना हास्य का विषय है। चुनाव पूर्व जो बेरोजगार से वादा किया गया था बेरोजगारी भत्ता, प्रेरक को संविलियन जैसे सभी संघो को लिखित आश्वासन देकर भी पूरा नही किया गया है तो फिर बेरोजगारी की आकड़े इतने कम कैसे हो गए।

http://sabkasandesh.com/archives/115271

http://sabkasandesh.com/archives/115274

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button