खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला चिकित्सालय को मिला व्हीलचेयर, District hospital got wheelchair

दुर्ग / 19 जनवरी 2021 धीरेन्द्र नायक और श्रीमती किरण नायक ‘‘ नायक इलेक्ट्रीकल्स’’ बुनकर संघ, संतराबाड़ी दुर्ग केे द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग को दो नग व्हीलचेयर दान दिया गया। इस अवसर पर डाॅ. पी. बालकिशोर, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय दुर्ग, रोशन वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी, गणेश राम वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, विजय कुमार भास्कर, समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं संजय बंसल उपस्थिति थे ।