खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सोनिया गांधी नगर के विधवा और बुजुर्र्गो से मिलकर उनकी समस्याए सुनी सुमनशील ने

भिलाई। कोरोना काल के समय दोहरी मार से जूझ रहे भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड 38 सोनिया नगर में रहने वाले विधवा एवं बूढ़े पेंशनधारी लोगों से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए । सरकार की तरफ से दिए जाने वाली पेंशन जनवरी महीने से पेंशन नहीं मिलने के चलते दो रोटी के लिए तथा आर्थिक समस्या से के जूझ रहे विधवा एवं बूढ़े पेंशन लाभार्थी सरस्वती मोहड़ , आरती मसीह , वनम्मा , लक्ष्मी , शरीफा बेगम मदम्मा , लक्ष्मी देवांगन , के जया आदि महिलाओं ने बताया कि उन्हें जनवरी माह की पेंशन नहीं मिली है। वे कई बार बैंकों के चक्कर भी काट चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिना पेंशन से उनको परेशानी आ रही है। वह अपना गुजारा बड़ी मुश्किल से काट रही हैं।  इस समय किसी किसी को कुछ सामाजिक लोग दोपहर एवं रात्रि के समय भोजन पहुंचा देते हैं जिससे उनका गुजारा जैसे तैसे चल जा रहा है । लोगों के समस्याओं से अवगत होने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने बताया कि माह से विधवा एवं बूढ़ा पेंशन न मिलने के कारण विधवाओं एवं बूढ़े लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो परिवार के मुखिया नहीं है। अब सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन भी बंद हो गई। ऐसे में घर का गुजारा चलाने के लिए पेंशन का न मिलने से आर्थिक परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार महिलाओं के कल्याण के हेतु अनेक प्रकार की दावे करती है, लेकिन धरातल पर आमजन को लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी पेंशन को दिया जाए। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के साथ सुप्रभात , संदीप सोनी , लप्पू , विश्वनाथ सोनी , जावेद , नरेंद्र मोहड़, श्याम सुंदर अनेकों मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button