वन मंत्री श्री अकबर ने फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन रेंगाखारकला का भूमिपूजन किया Forest Minister Shri Akbar performed bhumi pujan of Fortified Police Station building Rengkharkala

वन मंत्री श्री अकबर ने फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन रेंगाखारकला का भूमिपूजन किया
विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अन्तर्गत होगा निर्माण
कवर्धा, 27 मई 2021। वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कबीरधाम जिले के सुदूर एवं वनांचल ग्राम रेंगााखार कला जंगल में फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का भूमिपूजन किया। इसके निर्माण के लिए विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अंतर्गत राशि स्वीकृत है। उक्त फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।
वन मंत्री श्री अकबर ने इसका भूमिपूजन करते हुए कहा कि यह थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह नक्सल खतरे से आसानी से निपटने में भी कारगर होगा। यहां फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन के बन जाने से नक्सलियों के पुलिस थानों में आसानी से घुसने अथवा बाहर से सीधे गोलियां चलाने की संभावना को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को उक्त थाना भवन का गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सलभ कुमार सिन्हा, बोडला जनपद पंचायत अध्यक्ष,श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान,एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाश टण्डन, एसडीओपी श्री अजीत ओगरे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे