पत्नी के साथ रंगरेलिया मनाते देख पति ने पत्नी और युवक की कर दी हत्या

कुछ ही समय में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
दुर्ग। अंजोरा पुलिस चौकी के अंतर्गत आनेवाले ग्राम रसमड़ा में सोमवार को दोपहर लगभग साढे तीन बजे एक व्यक्ति ने दो लोगों को डंडे से पीट कर हत्या कर दी। एक साथ दो लोगों के हत्या का कारण प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है। अंजोरा पुलिस चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लभगग साढे तीन से चार बजे के बीच जितेन्द्र साहू अपने घर पहुंचा तो देखा की उसकी पत्नी प्रेमिन बाई मोहल्ले के ही एक युवक के साथ रंगरेलिया मना रही थी। इतना देखते ही पति जितेन्द्र साहू ने डंडे से अपनी पत्नी प्रेमिन बाई और उसके साथ रंगरेलिया मना रहे युवक रामेश्वर की जमकर पिटाई कर दी। दोनो को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अंजोरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए हत्यारे पति जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।