खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी क्षेत्र में पेयजल की शुद्धता परखने कई घरों में पहुंचे निगम आयुक्त रघुवंशी, Corporation Commissioner Raghuvanshi arrives at many houses to test purity of drinking water in BSP area

क्लोरीन टेबलेट वितरण करने के निर्देश
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने बीएसपी क्षेत्र में पेयजल की शुद्धता को लेकर औचक निरीक्षण किया! बीएसपी क्षेत्र के कई घरों में पहुंचे और पानी की शुद्धता को लेकर उन्होंने घरों में आने वाले पानी को लेकर रहवासियों से चर्चा की! घरों में पहुंचने के बाद निगम आयुक्त ने पूछा कि पानी किस प्रकार से आ रहा है, कई रहवासियों के घरों के अंदर तक पानी की शुद्धता परखने पहुंचे तथा कई लोगों ने बर्तन में पानी भरकर दिखाया! बीएसपी क्षेत्र में कई स्थानों पर निरीक्षण करने के उपरांत आयुक्त रघुवंशी ने उपस्थित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता करवाकर इसका वितरण करें! इस निर्देश पर जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने क्लोरीन टेबलेट की व्यवस्था कर रही है तथा उन्होंने कहा कि इसका वितरण शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा! निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, मदर टेरेसा नगर के सहायक अभियंता आरके साहू, उप अभियंता श्वेता वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button