छत्तीसगढ़

जनपद पंडरिया छेत्र का नेता नही बेटा होने का फर्ज पूरा करते हुए युवा नेतृत्वकर्ता-रवि चंद्रवंशी Young Leader – Ravi Chandravanshi, fulfilling the duty of not being the son of the leader of district Pandaria Chhetra *

*जनपद पंडरिया छेत्र का नेता नही बेटा होने का फर्ज पूरा करते हुए युवा नेतृत्वकर्ता-रवि चंद्रवंशी*

कुंडा पंडरिया*पेयजल की समस्या को देखते हुए,ग्रामीणों की मांग पर क्रमशः ग्राम पंचायत पलानसरी , चारभाठा खुर्द व परसवारा में बोर खनन कराया गया*

*किसान मजदूर हित में सदैव कार्यरत जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी ने बताया कि उनके छेत्र में गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने ग्रामीणों की मांग पर PHE विभाग से बोर खनन के लिए आवेदन दिया गया था, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत पलानसरी ,ग्राम पंचायत चारभाठा खुर्द व ग्राम पंचायत परसवारा में तत्काल बोर खनन विभाग द्वारा करवाया गया, जिसके लिए PHE EE शुक्ला जी, SDO नेताम जी, व इंजीनियर श्रीवास्तव जी को समस्त ग्राम वाशियो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।।*

*रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे छेत्र में पानी की समस्या को दूर करते हुए जन मानस को सुविधा उपलब्ध हो कि स्थिति में विगत दिनों ग्राम पंचायत परसवारा व ग्राम पंचायत रोहरा आश्रित ग्राम चारभाठा कला में भी बोर खनन कराया जा चुका है, इस प्रकार युवा नेतृत्व कर्ता रवि चंद्रवंशी द्वारा अपने छेत्र के लोगो द्वारा नेता की जगह बेटा चुनने का हक अदा करने का प्रयास किया जा रहा है।।*

*उक्त तीनो पंचायतों चारभाठा खुर्द , पलानसरी व परसवारा में बोर खनन की सुरुवात से पहले ग्राम सरपंच, पंच सचिव व वरिष्ठ नागरिकों,द्वारा पूजा अर्चना करते हुए शुभ कार्य को प्रारम्भ कराया गया*

Related Articles

Back to top button