स्वयं के साधन से भीषण गर्मी में पुराना रायपुर से नया रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय एवं मंत्रालय जाने वाले कर्मचारी हेतु बस चलाने की मांग Demand to run a bus for employees going from Old Raipur to New Raipur Department Head Office and Ministry in the scorching heat by own means

स्वयं के साधन से भीषण गर्मी में पुराना रायपुर से नया रायपुर विभागअध्यक्ष कार्यालय एवं मंत्रालय जाने वाले कर्मचारी हेतु बस चलाने की मांग
मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया
शासन द्वारा पूर्व में 33% कर्मचारी कि ड्यूटी रोस्टर वॉइस लगाई थी जिसे बढ़ाकर 27 मई से 50% रोस्टर वाइट ड्यूटी लगाने शासन द्वारा आदेश जारी हुए हैं परंतु बस ना चला कर स्वयं के साधन से आने कहा गया है
अटल नगर नया रायपुर:- नवा रायपुर स्थित सभी विभाग अध्यक्ष कार्यालय एवं मंत्रालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को दिनांक 27 मई से 50% रो रोस्टर वाइस ड्यूटी करने दिनांक 25 मई को छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वयं के साधन से कार्यालय आने-जाने आदेश जारी किए हैं lll पूर्व में 33% कर्मचारियों की रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई थी ll छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी ने बताया कि भीषण गर्मी में पुराना रायपुर से नया रायपुर विभाग अध्यक्ष कार्यालय एवं मंत्रालय स्वयं के साधन से आने जाने में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को मानसिक, शारीरिक, एवं आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैll पूर्व में जब 33% कर्मचारियों की ड्यूटी थी तो सप्ताह में मात्र 2 दिन कर्मचारी अपने साधन से कोरोनावायरस को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से अपना शासकीय कर्तव्य का निर्वहन किया है lll परंतु 50% कर्मचारी की ड्यूटी आदेश जारी होने पर एक-एक दिन के अंतराल में लगातार कार्यालय जाना होगाll अभी वर्तमान में कोरोनावायरस की संख्या कम हुई है इसलिए संगठन द्वारा तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा भीषण गर्मी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बस चलाने अथवा समस्त विभागों को विभागीय पुलवाहन से रोस्टर चार्ट अनुसार कर्मचारियों को पुराना रायपुर से नया रायपुर लाने ले जाने की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की मांग पत्र माननीय मुख्य जी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया है lll मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, संरक्षक सी. एल.शर्मा, सुरेश मिश्रा पीआर अहीर, महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, सुनील भूमरकर, जयंत यादव, राजेश वरकडे, नवीन अग्रवाल, पीआर ठाकुर, अखिलेश बारिक, श्रीमती मंजू कुजूर, श्रीमती अल्पना दाऊ, महेश देशमुख, दीपक देवांगन, प्रवीण तिवारी, आर के अटले, तेज बहादुर सिंह भुवाल,, रजनीश शर्मा,, मुकेश राजपूत,, एस.पी. केसरी, चंद्र किरण दुबे, अभिलाषा ठाकुर, अभिनव मिश्रा, रजनीश शर्मा जयपाल सिंह ठाकुर, संजय साहू, एमडी मानिकपुरी, संजय प्रकाश सिंह, उपेंद्र पटेल, आर सी खरे, प्रीतम मानिकपुरी, महेंद्र यादव, मुकेश जगत, निर्मल डेविड, वीरेंद्र राठौर, पंकज भुवाल, असीम हेमंत तिर्की, खिलेंद्र अंगारे, तुष्टि शंकर अनंत, पंकज मालवीय, दिलीप ठाकुर आदि पदाधिकारियों ने किया llll (जितेंद्र सिंह ठाकुर). अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ. इंद्रावती भवन. नया रायपुर पुरुषोत्तम पमनानी, महासचिव छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन।